COVID-19

Coronavirus China Update: चीन का दावा, भारत के बंदरों पर COVID-19 Vaccine का प्रयोग सफल

Coronavirus अब विश्व में अपना असर और भी फैला रहा है जिससे लाखों लोग संक्रमित (COVID-19 cases) हो रहे हैं और बहुतों की जान भी गयी है (COVID-19 deaths). इस महामारी से निपटने के लिए कई देश जैसे अमेरिका (USA), भारत (India), इटली (Italy), जर्मनी (Germany), इजराइल (Israel) इसके वैक्सीन डेवलपमेंट (Vaccine) में लगे हुए हैं. vaccine development की race और तेज हो गई है. इसी बिच चीन scientists ने ये दावा किया है की उनकी बनाई हुई कोरोनावायरस (Coronavirus) की वैक्सीन (Vaccine) बंदरों (monkeys) पर प्रभावी साबित हुई है. पाइकोवैक (PiCoVacc) नाम की इस वैक्सीन को बीजिंग-बेस्ड सिनोवैक बायोटेक कंपनी ने तैयार किया है. यह वैक्सीन शरीर में जाते ही Immune System को एंटीबॉडी बनाने पर जोर देती है और फिर एंटीबॉडी वायरस (antibody virus) को खत्म करने लगती हैं. लेकिन ये टेस्ट (test) सभी बंदरों पर नहीं बल्कि इस टेस्ट को रीसस मैकाक्स नामक बंदरों की प्रजाति पर किया गया है. बंदरों की ये प्रजाति भारत में पायी जाती है. Researchers ने यह वैक्सीन कुछ बंदरों को लगाई और फिर तीन हफ्ते बाद उन बंदरों को कोरोनोवायरस (Coronavirus) से ग्रसित करवाया. इस दवा का असर एक हफ्ते बाद देखने को मिला. जिन बंदरों को भारी dose में वैक्सीन दी गई थी, उनके फेफड़ों में वायरस नहीं मिला. इस दवाई ने बंदरों के अंदर प्रतिरोधक क्षमता जगाई जिससे antibodies पैदा हुईं. ये antibodies एक मामूली virus पर भी असरदार हैं. इससे चीनी Researchers इस निष्कर्ष पर पहुंचे की वैक्सीन असरदार और कामयाब है. उसके साथ साथ, रेसेअर्चेर्स ने कुछ बंदरों को पाइकोवैक नाम की यह वैक्सीन नहीं दी और उन्हें भी कोरोनावायरस से ग्रसित किया. उन्होंने यह पाया की उन बंदरों को गंभीर निमोनिया हो गया है. Reports के अनुसार, इस टेस्ट के बाद अब इस वैक्सीन का टेस्ट इंसानों पर किया जाएगा.

#CoronavirusChinaUpdate #DainikJagran #LatestNews

**********
For more videos visit
**********

Follow us for Breaking News, Sports Coverage, Entertainment, Bollywood, Tech, Auto & more!
Subscribe to Dainik Jagran | Click Here ►
Download the official Dainik Jagran mobile app:

Subscribe now to our network channels:

– Jagran Josh:
– iNextLive:
– HerZindagi:
– OnlyMyHealth:
– Mid-Day:

Follow Us On:
– Facebook:
– Twitter:

Visit our website –